भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच का आगाज 16 अक्टूबर यानी आज से होना था, लेकिन बेंगलुरु में बारिश की वजह से पहले दिन का खेल नहीं हो सका।
भारी बारिश के चलते पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल रद्द हो गया है। पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल में टॉस तक नहीं हो सका।
बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द
दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट के पहले दिन बारिश ने दस्तक दी और बेंगलुरु में रुक-रुककर बारिश की वजह से मुकाबला रद्द किया गया। 9 बजे से पहले से ही बेंगलुरु में बारिश हो रही थी, जिसी वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी समय तक स्टेडियम नहीं आए।
वहीं, मैच देखने स्टेडियम पहुंचे फैंस घंटों हाथ में छतरी लिए, स्टेडियम के बाहर खड़े रहे, लेकिन बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया, जिसके बाद पहले दिन का खेल रद्द होता हुआ देख फैंस निराश हो गए।