उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर आगामी विधान सभा निर्वाचन 2024 के आलोक में कंबाइंड बिल्डिंग परिसर स्थित डीआरडीए हॉल में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान मॉक पोल डाटा को डिलीट करने, समय पर डाटा का संप्रेषण करने, 1200 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्रों पर सेकंड पोलिंग ऑफिसर की तैनाती करने, वोटर टर्नआउट, वेब कास्टिंग, पोलिंग पार्टी के कार्य, बीएलओ के कार्य, वॉलंटियर, माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर ऑफिसर आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निशु कुमारी, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक मौजूद रहे।
वहीं मुख्य प्रशिक्षक श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री राज कुमार वर्मा, श्री कुमार वंदन, श्री उमेश लाल, श्री महफूज आलम, श्री ब्रज किशोर चौबे, श्री आलोक तिवारी, श्री सुभाष आदि का सराहनीय योगदान रहा।
प्रशिक्षण मंगलवार को भी जारी रहेगा ।