धनबाद : दिनांक 18 जुलाई 2024 को लोदना क्षेत्र की कुजामा कोलियरी अंतर्गत एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग की परियोजना माइंस में कोयला चोर और सीआइएसएफ की टीम के बीच हुए भिड़ंत एवं गोलीबारी के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद ने आज दिनांक 19 जुलाई 2024 को क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया, उन्होने कहा कि स्थिति अभी सामान्य है। किसी भी प्रकार की लॉ एंड आर्डर की समस्या अब नही है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
मौके पर झरिया अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें।