धनबाद : बीजेकेएमएस के केंद्रीय संगठन सचिव रत्नेश कुमार ने कनकनी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी और सभी सम्बन्धित अधिकारियो को सूचित करते हुए कहा की सिजुआ क्षेत्र सं0 5 अंतर्गत कनकनी कोलियरी में चल रहे राम अवतार आऊटसोर्सिंग कम्पनी में मेने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के संबंध

दिनांक 06/07/024 को पत्र भी दिया था लेकिन हमारे पत्र पर कोई विचार नहीं किया गया और हमारे संघ को उपेक्षित किया गया है इसलिए संघ बाध्य होकर 05/08/024 को राम अवतार कंपनी का चक्का जाम किया जाएगा जब तक बेरोजगार युवाओं को रोजगार नही मिलता तब तक कंपनी का चक्का जाम रहेगा ।