धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के मनाइटांड निवासी 55 वर्षीय गीता देवी के द्वारा बहु के साथ बदसलुकी और छेड़छाड़ करने वाले पड़ोसी को समझाना महंगा पड़ गया दबंग पड़ोसी ने अपने भाई के साथ मिल कर महीला और उनके पुत्र संतोष रवानी की जम कर पिटाई कर दी और थाना में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी की भी दी ।

मारपीट की घटना पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी ।हलांकी पिडीत के द्वारा धनसार थाना में इसकी लिखित सिकयत की गयी हैं ।

वहीं मारपीट में गीता देवी को काफी चोटे आयीं है जिनका इलाज धनबाद के SNMMCH में चल रहा है । जिस युवक के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है ।उसके भाई हाल हीं में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है ।