धनबाद : धनबाद सांसद Dhullu Mahto जी सिन्दरी विधानसभा अंतर्गत प्रधानखंटा से ब्रह्माणडीह कोयरी तक 4.7 किलोमीटर ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया l
इस कार्य के शुभारम्भ होने से खुश होकर ग्रामीणों ने माननीय सांसद महोदय का आभार जताया l
मौके पर सिन्दरी विधायक श्री इंद्रजीत महतो जी की धर्मपत्नी श्रीमती तारा_देवी जी सहित काफी संख्या में कार्यकर्त्ता व ग्रामीण उपस्थित रहें l