धनबाद : एस. एस. एल. एन. महिला महाविद्यालय के लक्ष्मी नारायण सभागार में होली मिलन और महिला दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी एवं सभी शिक्षको द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम यथा कविता,माइम,गीत नृत्य,स्किट,पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किये गए।महिला सशक्तिकरण को दर्शाता हुआ अद्भुत माइम ‘कालिके’ अभिषेक अमर जी और राहुल पंडित जी के निर्देशन में छात्राओं ने प्रस्तुत किया।
छात्राओं ने लड़कियों को आज़ादी देने की बात पर जोर देता हुआ अति सराहनीय महिला सशक्तिकरण नाट्य प्रस्तुत किया। बी. एड. की छात्राओं ऋषि रंजना एवमं अनुषा ने मंच का संचालन किया।प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने सभी को महिला दिवस एवं होली की शुभकामनाएं दिया।अल्प अवधि में बहुत अच्छे कार्यक्रम की तैयारी के लिए छात्राओं और कलचरल कमिटी को बधाई दिया और सराहना किया। उन्होंने छात्राओं को अपनी योग्यता को खुल कर जीने को उत्साहित किया।इस अवसर पर प्रो इंचार्ज I प्रो बिमल मिंज,प्रो इंचार्ज II डॉ सुमिता तिवारी, बरसर l प्रो शोभा सरिता, बरसर II डॉ शांता बड़ाइक परीक्षा नियंत्रक डॉ कविता धीरे ,डॉ सुनीता हेम्ब्रम,बी.एड. इंचार्ज प्रो सुजाता मिश्रा सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें एवं सभी शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।