गोबिंदपुर: क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने साप्ताहिक वनमहोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में बालवाटिका नर्सरी से बालवाटिका युक्रेजी के बच्चो ने भाग लिया और कक्षा प्रथम से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने लिटिल पिकासो प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमे बच्चो ने इसमें पेड़ पौधों का मानव जीवन में महत्व समझाने का चित्रण किया। विद्यालय के बच्चों ने पौधा रोपण महोत्सव में विविध प्रजातियों के पुष्पीय और फलदार पौधे लगाए।
पौधा रोपण के कार्य के लिए बच्चों में भरपूर उत्साह देखा गया। इस अवसर पर बच्चों का अपना संदेश देते हुए को विद्यालय के निदेशक ईसा शमीम ने कहा कि इस धरती के तापमान को नियंत्रित करने के लिए और धरती को प्रदूषण से बचाने के लिए हम सबको अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
पौधा लगाना ही नहीं अपितु उसकी देखभाल करना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस पुनीत और हरित कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों समेत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा। कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्या विजेता दास ने कहा वन महोत्सव की महत्व और स्वच्छ पर्यावरण को बनाए रखने में पेड़ पौधों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि सभी को प्रकृति के संरक्षण में योगदान देने की आवश्यकता है। बच्चों के उत्साह को देखकर प्राचार्य ने कहा कि यह उत्साह सुंदर पर्यावरण के निर्माण की झलक है। स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण का होना अति आवश्यक है। सुंदर पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना अधूरा है। आज का पर्यावरण दिन प्रतिदिन प्रदूषण युक्त होता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना अति आवश्यक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य विजेता दास, आर्ट शिक्षक मलय सरकार, सुनीता मुर्मू, तेजस्विता मंडल, पुष्पिता रॉय, शाइमा परवीन, शिफा आसिफ अतिरिक्त अन्य जूनियर एवं सीनियर विंग के शिक्षक- शिक्षिकाएँ, उपस्थित थे।