धनबाद/झारखण्ड: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आज न्यू टाउन हॉल में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के न्यास परिषद की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में माननीय सांसद धनबाद श्री ढुलू महतो, माननीय सांसद गिरिडीह श्री चंद्र प्रकाश चौधरी, माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह मौजूद रहे।

बैठक के दौरान न्यास परिषद से अनुमोदन हेतु विभिन्न योजनाओं के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी गई।

बैठक के दौरान माननीय सांसद, माननीय विधायक व उपायुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की।

डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक में जिले के सर्वांगीण विकास के लिए 550 लाख रुपए से अधिक के नए प्रस्ताव पारित किए गए।

इसमें धनबाद सदर, बलियापुर, टुंडी, बाघमारा, तोपचांची एवं झरिया के आंगनबाड़ी केंद्रों में ट्यूबवेल एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों में मशीन, उपकरण, एसएनएमएमसीएच का सुदृढ़ीकरण एवं मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराना, सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन, डिजिटल एक्स-रे, बाल सुधार गृह का जीर्णोद्धार के अलावा लघु सिंचाई, भवन प्रमंडल, आधारभूत संरचना, शिक्षा।

ग्रामीण जलापूर्ति योजना, जोड़ापोखर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, शहर में ट्रैफिक सिग्नल एवं सीसीटीवी कैमरा लगाना, खनन के कारण हो रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम को वॉटर स्प्रिंकलर एंटी स्मोक गन व स्टेनलेस स्टील वॉटर टैंकर उपलब्ध कराना, झरिया में बंद पड़े माइन पिट के पास आरओ प्लांट प्रोजेक्ट का अधिष्ठापन सहित अन्य योजनाओं को स्वीकृति दी गई।

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सालकर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार, धनबाद प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य एवं जिले के सभी मुखिया सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत में उपायुक्त ने सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। वहीं बैठक के समापन पर उप विकास आयुक्त ने धन्यवाद ज्ञापन किया।