कतरास : विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जन शक्ति दल के बैनर तले बैठकों एवं नुक्कड़ सभाओं का दौर जारी है। गुरूवार 11 जुलाई को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के खरखरी पंचायत अंतर्गत मोदक टोला स्थित मां मनसा मंदिर के प्रांगण में महिला समूह के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व संगठन के मुखिया सह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सुरज महतो का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई। बैठक में रोजगार, साफ पानी, बिजली, शिक्षा, वृद्धा पेंशन योजना, मातृत्व लाभ योजना व खेती-बाड़ी पर चर्चा हुई।
बैठक में श्री महतो ने लोगों के विचारों और समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि आप लोगों की शिकायत जायज है। श्री महतो ने कहा कि वे 25 सालों से बाघमारा की राजनीति में सक्रिय हैं। इस बीच उन्होंने कई जनप्रतिनिधयों को देखा। लेकिन किसी ने भी इमानदारी पूर्वक लोगों की समस्या को दूर करने का काम नहीं किया। जिसके कारण आज क्षेत्र में समस्याओं का अंबार खड़ा है।
उन्होंने कहा कि समस्याओं का सबसे अधिक महिलाओं पर होता है। घर के काम-काज के दौरान महिलाओं को ही समस्या का सामना करना पड़ता है।
श्री महतो ने कहा कि एक तरफ बच्चों का लालन-पालन की जिम्मेवरी, दूसरी तरफ घर चलाने का बोझ उपर से समस्याओं का अंबार से महिलाओं के मानसिक स्थित पर बुरा प्रभाव डालता है। श्री महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव सिर पर है। एकबार फिर से जुमलेबाज आप लोगों के बीच आएंगे।
ऐसे नेताओं को खदेड़ने का काम करें। श्री महतो ने कहा कि इस बार हमें मौका दें। महिलाओं समेत सभी वर्ग की समस्या निदान किया जाएगा। इस पर सभी ने हांथ उठाकर ध्वनिमत से श्री महतो को समर्थन का भरोसा दिया। महिलाओं ने बाघमारा का विधायक कैसा हो, सुरज महतो जैसा हो के नारे लगाए।