धनबाद : सिजुआ तेतुलमुड़ी 22,12 में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के पेच में ब्लास्टिंग के लिए ड्रिल का विरोध करने पहुंचे बिंदु देवी गिरकर बेहोश हो गई उसे तत्काल लोयाबाद अस्पताल भेजा गया वहां से एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया !
सूचना पर जोगता पुलिस और सीआईएसएफ़ जवान पहुंचे और ड्रिल का काम रुकवा दिया बताया जाता है कि गुरुवार को पैच में ब्लास्टिंग के लिए ड्रिल की जा रही थी !
स्थानीय महिलाएं ने पहुंचकर ड्रिलिंग का विरोध किया इसी दौरान बिंदु देवी बेहोश हो गई लोग पुनर्वास की मांग कर रहे थे कहां जब तक पुनर्वास नहीं होगी बालास्टिंग नहीं होने दी जाएगी प्रबंधक का कहना था कि कॉलडंप मे पानी बिजली सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है लेकिन लोग यहां से जाने को तैयार नहीं है इलाका डेंजर जोन में है