धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्राइवेट टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज एसोसिएशन के द्वारा आज विश्वविद्यालय के नए कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर रामकुमार सिंह जी का स्वागत अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष आर एन चौबे, सचिव शंकर प्रसाद स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष डॉ एस खालिद, उपाध्यक्ष तारा देवी, डॉ आर ए खान, खुर्शीदा मल्लिक, डॉ अरुण वर्मा, प्रभास कुमार शाह, संजीव कुमार सिंह, सत्यम कुमार, डॉ राजेश यादव, नरेश झा, मो. शाहिद, मनोज, सुनील कुमार सहित धनबाद तथा बोकारो के कुल 17 बी एड महाविद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित होकर माननीय कुलपति महोदय का स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों द्वारा बीएड महाविद्यालय में नामांकन तथा शैक्षणिक मुद्दों सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया।