धनबाद/झरखण्ड: आज दिनांक 18/3/2024 को बस्ताकोला गौशाला मोड गौशाला रोड धनसार धनबाद स्थित जीवन विशेष विद्यालय सह शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में त्रिदिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का उद्घाटन अनाथ बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने दीप प्रज्वलित कर की ।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा निबंधित विशेष शिक्षक- शिक्षिकाओं दिव्यांगजन विशेषज्ञों एवं दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यकर्ताओं को बताया गया कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा क्या-क्या सुविधाएं दिव्यांगजन उनके अभिभावक तथा माता-पिता को दी जा रही है ।
उक्त सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए कहां संपर्क करना होगा।
इस कार्यक्रम में यह भी बताया गया की दिव्यांगजनों के लिए राष्ट्रीय न्यास एक्ट आर.सी.आई एक्ट पी.डब्लू .डी एक्ट एवं आरपीडब्ल्यूडी एक्ट में क्या-क्या प्रावधान है।
इस अवसर पर विशेष शिक्षक शिक्षिकाओं में सुष्मिता मंडल अमन अहमद प्रियंका रानी श्वेता कुमारी गणेश गौरव एवं कृतिका चौहान उपस्थित थे।
तथा अभिभवको में अनिल नोनिया संजय झा राहुल कुमार व अन्य उपस्थित थे।