झारखण्ड/धनबाद : कतरास धनबाद में फायरिंग की घटना घटी है, जिसमें एक छात्र को गोली लगी है. घटना झरिया थाना क्षेत्र की है. मामूली विवाद में फायरिंग की घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है.

तेज गति से गाड़ी चलाने से मना करने के विवाद में 20 वर्षीय छात्र के सिर में गोली मार दी गई. परिजनों ने निजी अस्पताल में घायल छात्र को भर्ती कराया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने छात्र को दुर्गापुर रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने एक हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौथाई कुली में तेज गति से गाड़ी चलाने से मना करने के मामूली विवाद में 20 वर्षीय छात्र अमन कुमार रवानी के सिर में गोली मार दी गई. घटना सोमवार रात की है.

गोली लगने से घायल छात्र को परिजनों ने धनबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से छात्र तो डॉक्टरों ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल देर रात को रेफर कर दिया. गोली मारने वाले एक युवक सुमित मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र राउत ने घटनास्थल पहुंचकर लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल की जांच की. वहीं छात्र के परिजनों से भी एसडीपीओ ने घटना की जानकारी ली. पुलिस को परिजनों ने बताया कि तेज गति से गाड़ी हमेशा सुमित मिश्रा और उसके दोस्त चलाया करता था.