मास्को: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस के राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी, पुतिन के साथ एक इलेक्ट्रिक कार में सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
पुतिन ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं और पीएम मोदी बगल वाली सीट पर बैठकर राइड का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. यह एक बेहद छोटी कार है, जो शायद 2 लोगों के बैठने के लिए ही है.
यह वीडियो पुतिन के सरकारी आवास का बताया जा रहा है. पुतिन ने सोमवार रात मॉस्को के बाहरी इलाके में स्थित अपने सरकारी आवास ‘नोवो-ओगरियोवो’ पर पीएम मोदी को आमंत्रित किया था.