रांची: कुछ ही दिनों में आगामी 22 मार्च से IPL 2024 शुरू होने वाला है। इससे पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। मो. शमी के बाद अब टीम से झारखंड के उभरते हुये क्रिकेटर रॉबिन मिंज भी बाहर हो गये हैं। इस बात की जानकारी टीम के हेड कोच आशीष नेहरा ने साझा की है। उन्होंने लिखा कि “रॉबिन के इस साल IPL खेलने की संभावना नहीं है।” “यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम मिंज जैसे व्यक्ति को लेकर भी उत्साहित थे।” गौरतलब है, कि इसी माह 3 मार्च को रॉबिन का बाइक एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हुये थे। गुजरात टाइटंस ने रॉबिन को 3.60 करोड़ में खरीदा था। वहीं मो. शमी भी अपने टखने की सर्जरी की वजह से इस बार IPL से बाहर है।