झारखंड : झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (सोमवार, 8 जुलाई) को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने वाले हैं. राज्यपाल की स्वीकृति के बाद विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने सत्र आहूत किया है.
विश्वास प्रस्ताव के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच चर्चा के बाद मतदान होगा. बता दें कि हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को 44 विधायकों का हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र सौंपा है.
उन्हें जेएमएम, कांग्रेस, राजद और भाकपा माले के विधायकों का समर्थन प्राप्त है. उन्हें बहुमत हासिल करने में कोई दिक्कत तो नजर नहीं आ रही है, लेकिन विपक्ष ने भी फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष तैयारी की है. अब देखना होगा कि सरकार को कितने विधायकों का समर्थन मिलता है.