xr:d:DAF3Y1QVdnI:42,j:6987747978291729803,t:23122303

झारखंड/जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के तहत टाटानगर से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द शुरू होने वाली है. रेलवे बोर्ड के निर्देशों से यह साफ हो गया है कि टाटानगर से वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणा जल्द ही की जाएगी. इस दिशा में चक्रधरपुर रेल डिवीजन तेजी से तैयारियों में जुटा हुआ है.

टाटानगर से पटना की रेलमार्ग से दूरी 496 किलोमीटर है. अभी आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-बक्सर एक्सप्रेस और बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को यह दूरी तय करने में 10 से 11 घंटे लगते हैं,

लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस से यह दूरी मात्र 7 घंटे में तय हो सकेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस के लिए टाटानगर में रेलवे की सिक लाइन में मेंटेनेंस सेंटर बनाने का काम तेजी से चल रहा है. इसमें लाइन मरम्मत, ट्रैक्शन सुविधा और अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं. मंडल के रेल अधिकारी इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.