अयोध्या : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अयोध्या में बुधवार को अपनी पगड़ी उतार दी है. इस दौरान सम्राट चौधरी ने सरयू नदी में स्नान किया और अपनी पगड़ी उतारी. सम्राट चौधरी के साथ बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने में भी सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई है. सरयू में स्नान करने के बाद सम्राट चौधरी समेत एनडीए के अन्य नेताओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन किए.
सम्राट चौधरी के साथ बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने में भी सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई है. सरयू में स्नान करने के बाद सम्राट चौधरी समेत एनडीए के अन्य नेताओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन किए.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने बताया कि उन्होंने बीते करीब 22 महीनों से पगड़ी बांध रखी थी. अब अयोध्या में प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी मुरेठा को संपर्ण करने आया हूं. सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर कर लिखा-
बंदउँ अवध पुरी अति पावनि। सरजू सरि कलि कलुष नसावनि॥प्रनवउँ पुर नर नारि बहोरी। ममता जिन्ह पर प्रभुहि न थोरी॥
प्रातः अयोध्याधाम में पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाई और हमारे इष्ट, प्रभु श्रीराम को स्तुति कर मुरेठा खोला।
जय अयोध्या धाम की जय-जय श्रीराम की
वहीं सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोगों ने 2 साल पहले बिहार से महागठबंधन की सरकार को हटाने का अभियान शुरू किया था. इसी साल 28 जनवरी को अदरणीय नीतीश कुमार जी हमारे साथ आ गए. उनको मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद हमलोगों ने तय किया था किया अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के चरणों में पगड़ी को समर्पित करने का काम करेंगे. इसलिए हमलोग यहां पहुंचे हैं.
वहीं इस दौरान सम्राट चौधरी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमलोगों 2024 के चुनाव में पूर्ण रूप बिहार की जनता ने 75 प्रतिशत सीटें दिलाने का काम किया. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2024 में भी बिहार की जनता एनडीए को पूर्ण समर्थन देने का काम करेगी.