नई दिल्ली : हाल ही में रिलीज हुई साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म का न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, सोमवार को फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 625 करोड़ रुपये रहा. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 343.6 करोड़ रुपये है, जिसमें तेलुगु वर्जन का बड़ा योगदान रहा.
फिल्म ने तेलुगु राज्यों में 182 करोड़ रुपये की कमाई की है. हिंदी सर्किट दूसरा सबसे बड़ा बाजार है, जहां 128 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.