झारखण्ड : धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने, दास टोला पांडरपाला के आमलोगो की चिर परिचित माँग काली मंदीर के सामने रोड निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में पहुँचने पे स्थानीय लोगो ने विधायक श्री सिन्हा का गर्मजोशी से स्वागत किया, उन्हें फुल मालाओं से लाद दिया गया।
इस अवसर पे उन्होंने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि, क्षेत्र के आमलोगो के विकास कार्य मेरी प्राथमिक सूची में है। चांहे वह रोड, नाली, या शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो। मैं जनहित के इन कार्यों के लिए कृतसंकल्पित हुँ।
उन्होंने मोदी जी के द्वारा चलाये जा रहे लोक कलायणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। एवम कहा कि, प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज नई ऊंचाइयों को छूते हुए अकल्पनीय विकास के पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पे मुख्य रूप से खोरठा के मशहूर गायक सतीश दास, हुल्लास दास, रामेश्वर दास ,भागीरथ दास, मनोज मालाकार, मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा, टुन्ना सिंह ,बबलू फरिदि,शंभु सिंह, अजय मालाकार रोहन दास,मनोज रिंकू, अमित सिंह, सिंह,गुलाब दास,दिलीप पंडित,मोहन दास, शंकर दास, भूणेश्वर दास, अजय दास, जगराम दास, लखी राम दास, बबलू दास सहित सैकड़ो स्थानीय निवासी महिला एवम पुरुष उपस्थित थे।