दिल्ली : NEET पेपर लीक मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं और नए अपडेट सामने आ रहे हैं. पेपर लीक मामले में गुजरात के गोधरा में जांच के लिए पहुंची सीबीआई टीम ने पंचमहल पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की कस्टडी लेना शुरू कर दिया है. फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में गोधरा सब जेल में बंद है. सीबीआई ने गुरुवार को वडोदरा और बिहार से गिरफ्तार आरोपियों की रिमांड मांगी थी।
सीबीआई ने रॉय ओवरसीज के परशुराम रॉय के अलावा अन्य चार आरोपी जिनमे बिचौलिया आरिफ वोरा, NEET एग्जाम सेंटर का टीचर और डिप्टी कोऑर्डिनेटर तुषार भट्ट, जय जलाराम स्कूल के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा और बिहार से गिरफ्तार विभोर आनंद की चार दिन की रिमांड गोधरा कोर्ट से मांगी।
इस मामले पर गोधरा कोर्ट में आज सुबह 11.30 बजे सुनवाई होनी है. जिसके बाद यह भी यह साफ हो सकेगा कि सीबीआई इन चार आरोपियों को रिमांड पर लेकर किस दिशा में गोधरा नीट परीक्षा मामले में 10 लाख रुपए लेकर पास कराने के मामले में जांच करेगी।