भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच से पहले जैसी संभावना जताई जा रही थी कि टीम इंडिया अपने से कमजोर आयरिश टीम के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज कर सकती है।
पहले विपक्षी टीम को महज 16 ओवरों में 96 रन पर ढेर कर दिया. वहीं जब लक्ष्य के पीछा करने के बारी आई तो कैप्टन रोहित शर्मा के आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 12.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.
मैच के दौरान पारी का आगाज करते हुए ‘हिटमैन’ शर्मा एक अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने इस मुकाबले में 37 गेंदों का सामना किया. इस बीच 140.54 की स्ट्राइक रेट से 52 (रिटायर्ड हर्ट) रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले.