दिल्ली : आज भारत और आयरलैंड की टीम मैदान पर होगी. भारतीय टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. भारत ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 60 रनों से हराया था. आयरलैंड और भारत की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही है. बता दें कि आयरलैंड की टीम एक ऐसी टीम है जो उलटफेर कर सकती है. हाल ही में पाकिस्तान के दौरे पर गई आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराया था. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को हल्के में नहीं लेगी. दूसरी ओर आयरलैंड भारत को हराने की भरपूर कोशिश करेगी. आयरलैंड के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को पलट सकते हैं.