कतरास : बीडीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के सिनीडीह में कार्यरत कोल कर्मी शेख मुख्तार(58) कार्य के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया.उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजन व खरखरी बस्ती के लोग शव लेकर गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय पहुचे और आश्रित को नियोजन-मुआवजा की मांग की. वार्ता के बाद मृतक के बड़े पुत्र को प्रोविजनल नियोजन व कंपनी नियमानुसार सारी पावना देने की सहमति बनी.
वार्ता में डिप्टी सीपीएम अमित कुमार महतो,क्षेत्रीय प्रशाशनिक पदाधिकारी अंकित श्रीवास्तव , यूनियन नेता शेख रहीम,राजीव रंजन त्रिवेदी, पप्पू सिंह ,गोपाल महतो, शंकर आदि थे.