धनबाद : पिछले चार-पाँच वर्षों से लगातार जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करा रही सामाजिक संस्था रोटी बैंक युथ क्लब, एक गर्ववती महिला जो को संगीता पार्क क्लिनिक हीरापुर इलाज कर रही है।
बरवाड़ा के रहने वाले श्वेता सिंह 35 वर्षीय महिला जिनका हीमोग्लोबिन काफी कम था,डॉक्टर ने बी नेगेटिव ब्लड व्यवस्था करने की बात मरीज के परिजन से कहा घर वाले में किसी का रक्त समूह मरीज के रक्त समूह से मेल नहीं खाने के वजह से बहुत परेशानी हो गया।
परिजन ने रोटी बैंक के संस्थापक रवि शेखर संपर्क कर के सहायता के लिए कहा बी नेगेटिव जो ब्लड है काफी कम पाया जाता है रवि शेखर ने तुरंत ब्यूटी चौहान जो की स्टील गेट के निवासी है उनसे संपर्क किया वो अपना कीमती समय निकालकर रक्तदान किया ब्यूटी चौहान को दिल से सलाम और सलूट है ब्यूटी हमेसा हर तीन महीने में रक्तदान करती है और लोगो जागरूप करने का काम करती है।
रोटी बैंक के अध्यक्ष रवि शेखर ने बताया कि इस विषय गर्मी के दिनों में ब्लड बैंक खाली हो जाता है और उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि गर्मी में लोग रक्त देना नहीं चाहते हैं तो सभी से निवेदन है कि रक्तदान अवश्य करें क्योंकि आपके वजह से तीन लोगों की जान बच सकती है