कतरास : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने बीती रात 12 बजे से 3 बजे तक राजगंज थाना क्षेत्र में खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में औचक जांच अभियान चलाया।
इस संबंध में खान निरीक्षक ने बताया कि बीती रात राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचिता चेक पोस्ट, ओवर ब्रिज के पास औचक जांच के दौरान ट्रक संख्या जेएच 10 बी.एल. 2574, ट्रक संख्या यूपी 67 ए.टी. 1810 तथा ट्रक संख्या जेएच 10 सी.एच. 6821 को रोककर उसकी जांच की गई। तीनों ट्रक पर लगभग 30 – 30 टन कच्चा कोयला लोड था।
जांच के क्रम में पाया गया कि तीनों ट्रक पर लोड कोयला के संबंध में न तो वैध कागजात, परिवहन चालान (फॉर्म डी) इत्यादि कुछ भी नहीं था।
वहीं गुप्त रूप से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों ट्रकों पर लोड कोयला कतरास क्षेत्र से अवैध खनन कर लाया जा रहा था।
तीनों ट्रकों को जब्त कर राजगंज थाना को सुपुर्द कर दिया है। वहीं तीनों ट्रक, इस पर लदा कोयला, ट्रक के मालिक, चालक तथा इसमें संलिप्त अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत राजगंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
खान निरीक्षक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनीज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा।