बाघमारा: बेहराकूद तथा झगराही में JBKSS के गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी जयराम महतो का तूफानी दौरा, जयराम महतो ने तूफानी दौरा कर अपने पक्ष में मांगे वोट, तूफानी दौरा के दौरान झगराही स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में माथा टेक लिया जीत का आशीर्वाद।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रबिंद्र नाथ पाण्डेय के आवास पहुंच लिया आशीर्वाद। JBKSS के गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी जयराम महतो आज बाघमारा प्रखंड के बेहराकुदार पंचायत तथा दरीदा पंचायत में चुनावी दौरा कर लोगो से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की, एवं लोगो की समस्याओं से अवगत भी हुवे तथा साथ देने की वादा की, साथ ही पंचायत के कई लोगो ने जयराम महतो पर आस्था और बिस्वास रखते हुए चुनाव में साथ देने का वादा किया।
राहुल सिंह , हाजरा सिंह, प्रभाष सिंह, ज्वाला सिंह की देख रेख में बेहराकुदार, लेढीडुमर, रंगेनीवाड़ी, झगराही मंडल टोला, झगरही पांडेय टोला आदि गांवों का दौरा किया, इस चुनावी दौरा के दौरान हजारों हजार समर्थक साथ में मौजूद रहे, गांव के लोगो ने नगाड़ा बजाते हुए तथा फूलो का माला पहनते उनका स्वागत किया।
झगराही पहुंचते ही सर्व प्रथम प्राचीन दुर्गा मंदिर में माथा टेका और उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रबिंद्र नाथ पाण्डेय के घर पहुंच उनसे चुनावी संबधित बाते कर उनसे आशीर्वाद लिया इस दौरान कांग्रेस के आशु सिंह भी मौजूद रहे। इसके बाद पांडेय परिवार से भी जीत का आशीर्वाद लिया। मौके पर उनके सेकडो समर्थक मौजूद रहे।