झारखण्ड/धनबाद : दिनांक 18 मई 2024 को एनआईसी कक्ष में माईक्रो ऑब्जर्वरों का प्रथम रेंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक श्री के. थवसीलन, व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की मौजूदगी में किया गया।

विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त किए जाने वाले माईक्रो ऑब्जर्वरों का रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग के द्वारा अधिकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया।

मौके पर डीडीसी श्री सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा, डीएलएओ श्री राम नारायण खलखो, डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान समेत अन्य मौजूद रहें।