पटना : बिहार में एक बार फिर से शिक्षक और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल गर्मी की छुट्टी के बाद बिहार के सरकारी विद्यालय खुल चुके हैं लेकिन समय बदल चुका है.

16 मई से 30 जून तक छात्रों को अब सुबह 6 बजे स्कूल पहुंचने के लिए कहा गया है. स्कूल की टाइमिंग को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.

बिहार के स्कूलों की फिर बदली टाइमिंग स्कूलों की टाइमिंग सुबह 6 बजे से दोपहर के 12 बजे तक है. इसके साथ 12 बजे से 1.30 बजे तक मिशन दक्ष की पढ़ाई होगी.

इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग ने पदाधिकारियों को सुबह 6 बजे से पहले ही स्कूलों में जांच के लिए पहुंचने को कहा है. आदेश में यह कहा गया है कि यह सुनिश्चित हो कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति 90 प्रतिशत हो, अगर उपस्थिति कम होगी तो अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.

वही अब इस नये आदेश के बाद एक ओर जहां शिक्षकों में आक्रोश है बच्चे परेशान है तो वहीं इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक एक बार फिर निशाने पर हैं.