कतरास: कतरास बाजार वार्ड संख्या एक में स्थित मतदान केंद्र संख्या 200 के आने जाने वाले रास्ते में कचरो का अंबार होने की खबर वायरल होने के बाद नगर निगम ने इसे गंभीरता से लिया. खबर चलने के तुरंत बाद शुक्रवार को कतरास नगर निगम के कर्मियों ने उक्त स्थल पर पहुंचकर रास्ते की साफ सफाई की.

रास्ते की झाड़ियों को हटाकर आने जाने योग्य रास्ता बनाया. हालांकि साफ सफाई करने के बाद भी अभी गीला कचड़ा का ढेर पड़ा है. बता दे कि इसी रास्ते से होकर स्कूली बच्चे, शिक्षक, बच्चों के अभिभावक एवं चुनाव के समय वोटिंग कराने वाले अफसर व मतदाता आना जाना करते हैं.

रास्ते की सफाई हो जाने के बाद चुनाव के दिन लोग सहजता से अपना वोट देने जा सकेंगे. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी खास अवसर पर ही इस रास्ते की साफ सफाई की जाती है.

बाकी सालों पर इस रास्ते मे कचड़ा ही जमा रहता है. नगर निगम इसका कोई स्थायी समाधान नही करती है जिससे यह कच्चा सड़क साफ सुथरा रहे.

कई लोगों ने इस कच्चा सड़क को पक्का निर्माण कराने के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी बोला उसके बावजूद भी अब तक यह सड़क नही बन पाई है. जिससे स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार बच्चे फिसलकर गिर भी जाते हैं.

लेकिन किया भी क्या जा सकता है. बहरहाल उक्त सड़क की सफाई से आसपास के लोगों में खुशी व्याप्त है.