झारखण्ड : कतरास आर्य व्यायाम शाला योग मंदिर एवं कतरास पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में लोकतंत्र का महापर्व चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जागरूकता रैली को व्यायाम शाला के अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं महासचिव गुरु जी दुर्गा राम कतरास थाना प्रभारी असीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरूआत किया रैली की शुरुआत आर्य मंदिर कतरास से कतरास थाना चौक होते हुए सूर्य मंदिर नदी किनारे पहुंची !