कतरास/झारखण्ड : राजद के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव ने इंडिया गठबंधन के गिरिडीह लोकसभा के जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो के पक्ष में जन संपर्क अभियान चलाया।

जनसंपर्क अभियान के दौरान बाघमारा के मुरना बस्ती ,कोरीडीह, तिवारी डीह , में लोगों से मिले और जनसंपर्क किया ,उन्होंने लोगों जेएमएम प्रत्याशी मथुरा दा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर चर्चा किया तथा लोगों से पुनः अपील किया कि 25 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में मथुरा दा को तीर धनुष मिश्रा, पप्पू तिवारी, सोनू शर्मा, विजय दसौंधी, अमित दसौंधी, राजेश दसौंधी, जयराम दास ,संजय रजक, जगदीश कर्मकार इत्यादि सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।