झारखण्ड/धनबाद : लोयाबाद कनकनी में शराबी पिता से परेशान पुत्र ने अपने कार में तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया.आरोप है कि पिता के बुरे आदतों से घर की हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है.घटना मंगलवार दोपहर की है.
दोनों पिता पुत्र में पहले नोकझोंक शुरू हुआ.बाद में बात इतनी बढ़ गई कि पुत्र ने बाहर खड़ी अपनी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दिया.पुत्र ग्रेजुएशन कर रहा है.पुत्र ने कहा कि पिता हमेशा शराब की नशे में रहता है.तीन बाइक है,एक कार है.
और खाने को पैसे नही है.पिता ने मां के साथ भी अक्सर मारपीट करते हैं.एक बार तो पिता की प्रताड़ित से तंग आकर मां जहर भी खा ली थी.आसपास की लोगो की माने तो पिता शराब पीता रहता है,अक्सर घर मे कलह होते रहती है.घर मे तीन बेटा व तीन बेटी.
पिता की खराब आदत की वजह से खाने पीने में दिक्कत होती है. घटना के बाद लोयाबाद पुलिस भी मौके पर पहुचीं,जांच पड़ताल कर के समझाने का प्रयास किया.पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिली तो एफआईआर दर्ज किया जायेगा.