झारखण्ड : बलियापुर –आगामी 23 मई को होने वाली गंधवनिक समाज की सबसे अहम पूजा कहे जाने वाली मां गंधेश्वरी पुजा के आयोजन के लिए आज समाज के द्वारा मंदिर के प्रांगण में एक अति आवश्यक बैठक रखी गई थी जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग पहुंचे हुए थे बैठक में तय हुआ कि हर एक साल की भांति इस साल भी मां गंधेश्वरी पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा l
मौके पर मानिक दे , उज्जल दे अरूप चन्द्र, शीतल दत्ता ,गौतम चंद्र, शिशिर दे, सुरजीत चंद्र, विष्णु दे, सजल चंद्र ,गोपीनाथ चंद्रा ,मृणाल चक्रवर्ती ,सुबोदीप दे राहुल दे रंजित चंद्रा प्रकाश दे गोविंद दास बबलू दास तथा समाज के सभी युवा वर्ग और बुजुर्ग मौजूद थे