धनबाद/चिरकुंडा : ईसीएल मुगमा क्षेत्र के सीबीएच ग्रुप के अभिकर्ता रामप्रकाश पांडे को बुधवार को सीबीआई की टीम ने कुमारधुबी कोलियरी के पुराना रेलवे साइडिंग के समीप रंगेहाथ घुस लेते दबोच लिया।
ऐसा क्षेत्र में चर्चा है। इन दिनों अभिकर्ता पांडे का आवास कुमारधुबी कोलियरी के आवासीय परिसर में रहते है। बुधवार की शाम सीबीआई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुमारधुबी कोलियरी के पुराना रेलवे साइडिंग के समीप पकड़ा। वहीं घटनास्थल पर सीबीआई की टीम तीन कार पर सवार होकर आए थे।
जिस समय यह घटना हुई। उस समय उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को सीबीआई के अधिकारी किसी भी व्यक्ति को रूकने नहीं दे रहे थे। उसके बाद सीबीआई की टीम ने अभिकर्ता पांडे को बड़मुड़ी कार्यालय लेकर आए।
साथ ही सीबीआई के कुछ अधिकारी अभिकर्ता पांडे के आवास में देर रात तक खंगाल रहे थे। वहीं कुछ अधिकारी पांडे अपने साथ लेकर चले गए। वहीं अधिकारी किसी को कुछ बताने को तैयार नहीं थे।
इसलिए इस संबंध में कुछ भी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र में ऐसा चर्चा है कि हरियाजाम कोलियरी में कार्यरत कर्मी की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।