बाघमारा/ गिरिडीह : लोकसभा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो का जनसंपर्क अभियान तेज। रोहित यादव के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशियों की जनसम्पर्क अभियान तेज हो गया है।
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को जनसम्पर्क अभियान में जगह जगह अपार जनसमर्थन मिलता दिख रहा है। सिजुआ, अंगारपथरा सहित राष्ट्रीय जनता दल के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव के के नेतृत्व में आवासीय कार्यालय तेतुलिया में भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर हजारों की संख्या में रोहित यादव के समर्थक फूल मालाओं से प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को स्वागत किया ।राजद प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव ने कहा बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से लाखों की अंतराल से मथुरा महतो को बढ़त दिलाने का काम उनकी पार्टी करेगी। वही मथुरा प्रसाद महतो ने कहा 6 मई को वे नामांकन करने के लिए जायेंगे लोगों के साथ संवाद स्थापित कर रहे हैं।
श्री मथुरा प्रसाद ने महतो ने कहा 13 मई को बाघमारा में प्रियंका गांधी का प्रोग्राम की स्वीकृति मिल चुकी है जबकी बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का कार्य कर्म के लिए बातचीत चल रही है ।
उन्होंने कहा कौन भागा किसको पकड़ा यह देखना चुनाव आयोग का काम है इस विषय पर वे किसी पर टीका टिप्पणी करना नहीं चाहते ।
मथुरा प्रसाद ने कहा जनता का अपार समर्थन मिल रहा है इसलिए उनकी जीत सुनिश्चित है । श्री महतो ने कहा नामांकन के समय बोकारो में एक सभा की जाएगी जिसमें सुवे के मुख्यमंत्री सहित सरकार के मंत्री गण और कल्पना सोरेन शामिल रहेगी।
वाइट- मथुरा प्रसाद महतो
वाइट-रोहित यादव।