झारखण्ड : धनबाद लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो 30 अप्रैल को नामांकन करेंगे.मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा धनबाद आएंगे.झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहेंगे.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आजसू के सुदेश महतो भी आ सकते हैं.ढुलू महतो के नामांकन के दिन यानी 30 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनसभा का भी आयोजन किया गया है.
जनसभा को भजन लाल एवं बाबूलाल मरांडी आदि संबोधित करेंगे.जनसभा को लेकर प्रशासन से अनुमति मांगी गई है.गोल्फ ग्राउंड या स्पोर्टस कांप्लेक्स में जनसभा की अनुमति मांगी गई है. प्रशासन की ओर से जहां जनसभा की मंजूरी दी जाएगी वहीं आयोजन किया जाएगा.