कतरास: तेतुलमारी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबारियों के फिर से सक्रिय होने की सूचना मिलते ही तेतुलमारी पुलिस पूरी तरह से रेस हो गई है.
वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रायगंज रोड स्थित गया पुल के समीप मोटरसाइकिल में अवैध कोयला ले जा रहे 6 मोटरसाइकिल को तेतुलमारी पुलिस ने जब्त कर लिया.
जब्त मोटरसाइकिल को पुलिस थाने ले आई. तेतुलमारी पुलिस ने बताया कि मामले में कांड संख्या 22/24 धारा 414/34 दर्ज कर लिया गया है साथ ही गिरफ्तार तेतुलमारी निवासी शिवनारायण बेलदार, गयाबांस पहाड़ तोपचाची के निवासी टेकलाल गोप, छोटा नगरी तेतुलमारी के प्रेम रवानी, बेकार बांध धनबाद के सुजीत कुमार, तोपचाची निवासी उज्वल कुमार, शक्ति चौक निवासी निर्मल महतो कुल 6 लोगों को जेल भेज दिया गया है.