कतरास/झारखण्ड : बाघमारा विधानसभा अंतर्गत कतरास के गुहीबांध स्थित “माँ गायत्री मंदिर” प्रांगण में 24 कुण्डीय राष्ट्र जागरण, गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा तथा विराट दीप यज्ञ में गिरिडीह लोकसभा के NDA प्रत्याशी आदरणीय श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी जी शामिल होकर क्षेत्र वासियों के सुख-समृद्धी हेतू हांथ जोड़ प्रार्थना किया ।
इस बीच माननीय सांसद श्री चन्द्र प्रकाश चौधरी जी को हरिद्वार से आये पूज्य गुरु जी के द्वारा अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके जिला प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर सिंह, कृष्णा किशोर, श्याम किशोर, प्रभात मिश्रा, भरत शर्मा, नवदीप गुप्ता, आशीष तिवारी, धनेश्वर महतो, राकेश सिंह, पप्पू सिंह, छोटू साहू, पिंटू चौबे, सचिन कुमार, प्रिंस शर्मा, आशीष सिंह, प्रवीन कुमार, शंभू साव, मनोज गुप्ता इत्यादी शामील थे ।