कतरास: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनावी तापमान भी बढ़ता जा रहा है. धनबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र सबसे सुर्खियों में है. यहां से भाजपा के उम्मीदवार ढुल्लू महतो सबसे अधिक चर्चा में बने हुए हैं.
किसी समय भाजपा से विधायक रहे जमशेदपुर पूर्वी के वर्तमान विधायक सरयू राय और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के बीच जुबानी जंग लगातार देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर धनबाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने अपने अधिवक्ता नीरज कुमार बशीयर के माध्यम से सरयू राय को लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है
की सरयू राय अपने बयान के लिए माफी मांगे नहीं तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. आरोप है कि सरयू राय ने बाघमारा से लगातार तीन बार विधायक रहे ढुलु महतो पर कई अनर्गल आरोप लगाए हैं और कोई प्रमाण नहीं दिया है. उन्होंने अपनी लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस को फेसबुक पर पोस्ट कर ढुल्लू महतो की छवि धूमिल करने की कोशिश की है.
इधर सरयू राय ने कहा कि उन्होंने नोटिस को फाड़ कर कचरे के डब्बे में फेंक दिया है.
दरअसल नोटिस जवाब देने लायक है ही नहीं. यह ढुलु महतो की चुनावी चाल है. वह नोटिस के माध्यम से बताना चाहते हैं कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप गलत है. राय ने कहा कि यदि ढुलू महतो को शौक है तो उन पर लगे आरोपों का पोस्टर बैनर पूरे धनबाद संसदीय क्षेत्र में लगवा देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो नोटिस की धमकी देना छोड़कर सीधे उनके ऊपर केस करें.