दिल्ली : IPL 2024 का क्रेज फैंस के ऊपर कैसे सिर चढ़कर बोल रहा है, उसकी एक तस्वीर सामने आई है. आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज (6 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मुकाबले को स्टेडियम से देखने के लिए फैंस कुछ ज़्यादा ही बेताब दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कई फैंस रात के 3 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर टिकट लेने के लिए जमावड़ा लगाए नजर आ रहे हैं.

तस्वीर में दिख रहा है कि टिकट के इंतज़ार में कुछ फैंस ज़मीन पर लेटे हुए, कुछ सोते हुए, तो कुछ बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. यह तस्वीर बता रही है कि फैंस आईपीएल देखने के लिए कितना बेताब हैं