पश्चिम बंगाल : पूर्वी मिदनापुर में एनआईए की टीम पर हमले की घटना सामने आई है। NIA के काफिले में शामिल कार को घेरकर उस पर हमला किया गया। इस हमले में काफिले में शामिल एक कार का शीशा तोड़ दिया गया।
बता दें कि इससे पहले संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम को निशाना बनाया गया था, अब पूर्वी मिदनापुर में एनआईए पर हमले की घटना सामने आई है।
NIA की टीम की टीम कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर शनिवार को जांच के लिए वहां पहुंची थी।इस दौरान जांच एजेंसी ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर ले जाते समय ही एनआईए के वाहन पर हमला किया गया।