देवघर/झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देवघर पहुंचे। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट पर उतरे। जहां गोड्डा लोकसभा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भगैया,गोड्डा के बुनकरों द्वारा विशेष तौर पर हस्त निर्मित शॉल कमल फूल के साथ देकर पीएम मोदी को सम्मानित किया।

निशिकांत के साथ भाजपा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे।

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा “दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता व हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी को भगैया,गोड्डा के बुनकरों द्वारा विशेष तौर पर हस्त निर्मित शॉल कमल फूल के साथ देकर भाजपा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी के साथ सम्मानित किया ।

मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए गौरव का पल कि मोदी जी ने जिस पिछड़े क्षेत्र देवघर में एयरपोर्ट दिया,आज वे दुबारा इस एयरपोर्ट पर आए। यही विकास है यही विकास है यही विकास है।”