धनबाद / कतरास : माहुरी समाज के द्वारा लगभग 36 वर्षों से मां मथुरासानी पूजनोत्सव का आयोजन माहुरी समाज भवन राजगंज रोड कतरास में किया जा रहा है सर्वप्रथम मां मथुरासिनी की पूजा अर्चना पंडित शुभेंद्र शास्त्री और उमानाथ पाठक के द्वारा कराया गया जिसमें मुख्य यजमान के रूप में अरविंद प्रसाद सेठ धर्मपत्नी मीरा देवी और सुधीर कन्धवे धर्मपत्नी सोनी कन्धवे पूजा में बैठे मां की पूजा अर्चना और आरती के बाद लगभग 41 स्वजातीय बंधु के द्वारा महा प्रसाद का भोग लगाया गया तत्पश्चाप प्रसाद वितरण किया गया विशेष आकर्षण के रूप में मां का अलौकिक दरबार सजाया गया दोपहर में भंडारे का भी आयोजन किया गया और संध्या में नवीन झांकी वाले के आमंत्रित कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ है


जिसमें मुख्य रूप से निवर्तमान पार्षद विनायक गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, शालिनी सेठ, नीरज गुप्ता, दिलीप गुप्ता, संजय गुप्ता, रजनीश सेठ, संदीप गुप्ता, सौरभ भदानी, बीनू गुप्ता, कविता गुप्ता, रुचि गुप्ता, शिखा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, रौनक गुप्ता, रोहित गुप्ता, राजेश गुप्ता, विशाल गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, रजनी गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज राम गुप्ता, रमीत गुप्ता, शत्रुघन राम गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, अवधेश गुप्ता, बाल गोविंद राम गुप्ता, उमेश गुप्ता विकास गुप्ता, सोनू गुप्ता, मधुकर गुप्ता एवं समाज के समस्त स्वजातीय बंधु शामिल हुए