धनबाद/झारखण्ड : बंगाली वेलफेयर सोसाइटी आयोजित पुस्तक मेला का उद्घाटन जिला परिषद मैदान मे कोलकाता के प्रसिद्ध साहित्यकार सुभो दासगुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया उनके साथ विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त डीन देवजानी विश्वास, संस्था के सचिव गोपाल भट्टाचार्य,अध्यक्ष अतनु गुप्ता, नारायण दा, सुतापा सेनगुप्ता उपस्थित थी।उद्घाटन नृत्य कोलकाता से कथक कलाकार सौरभ राय एवं उनके नृत्य समूह द्वारा किया गया।

बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अतनु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ दिवसीय 10वी “धनबाद बुक फेयर” का आगाज आज से हुई , मेले में लगभग 60 स्टॉल्स लगाया गया है जिसमें 50 पुस्तकों की है जिसमें बांग्ला ,हिंदी ,इंग्लिश भाषा के पुस्तके उपलब्ध है। पुस्तक मेले का समय दोपहर 3:00 से रात 10:00 बजे तक है। विद्यार्थियों के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था है। कला प्रेमियों के लिए हॉबी सेंटर द्वारा आर्ट गैलरी लगाई गई है.


1 अप्रैल – स्टूडेंट फोरम (वर्ग 1 से 5 तक) कार्यक्रम मैं विद्यार्थियों को भाषण देने का मंच मिलेगा , साथ-साथ स्थानीय कलाकारों कुमकुम बनर्जी, अभिजीत चौधरी , मून सिंहा राय, कुशन सेनगुप्ता , चयनिका मित्र, सोमाली राय चौधरी, रीशान सेनगुप्ता , कंगना गोस्वामी के कार्यक्रम है।
2 अप्रैल- साहित्य सम्मेलन डॉक्टर देवजानी विश्वास डॉक्टर कौशिक दासगुप्ता व अतिथि कलाकार दृष्टि लिखा नंदिनी द्वारा संगीतकार्यक्रम

3 अप्रैल -वक्त तरुण गोस्वामी द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालेंगे ,स्थानीय कलाकारों नंदिनी सेनगुप्ता, अरनव सरकार , वैशाली सामंत,अविनाश हजरा द्वारा संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति

4अप्रैल -स्टूडेंट फोरम (वर्ग 9 से 12 तक) विद्यार्थियों का भाषण प्रतियोगिता , आवृत्ति प्रतियोगिता , स्थानीय कलाकार रिशन दास,समिता भट्टाचार्य , सुपर्णा बनर्जी एवं कोलकाता से अतिथि कलाकार पिनाकी दास के कार्यक्रम

5अप्रैल -रिकी बागती डांस ग्रुप द्वारा नृत्य कार्यक्रम कविता पाठ सोमनाथ एवं सुतापा सेनगुप्ता द्वारा

6अप्रैल -सुबह में चित्रांकन प्रतियोगिता एवं शाम में चित्रांकन प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण एवं मनोज मुरली एवं मनीषा नायर द्वारा रविंद्र संध्या

7अप्रैल -पश्चिम बंगाल के दोहा बैंड द्वारा लाइव परफॉर्मेंस एवं पुस्तक मेले का समापन समारोह .