क्रिकेट की दुनिया में जैसे-जैसे अश्विन का कद बढ़ा उनकी कमाई भी सातवें आसमान को छूने लगी। हम यहां उनकी नेटवर्थ पर चर्चा करेंगे। आइये जानते हैं
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। उन्होंने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फैसले की जानकारी दी। वह एडिलेड डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे।
38 वर्षीय स्पिनर ने अपने करियर के दौरान तमाम कीर्तिमान स्थापित किए। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें पायदान पर हैं। क्रिकेट की दुनिया में जैसे-जैसे अश्विन का कद बढ़ा उनकी कमाई भी सातवें आसमान को छूने लगी। हम यहां उनकी नेटवर्थ पर चर्चा करेंगे। आइये जानते हैं.