4G का इंतजार करने वाले BSNL यूजर्स को जल्द 5G सर्विस की सौगात मिलने वाली है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत संचार निगम लिमिटेड की 5G सर्विस की लॉन्च डेट को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है।

केंद्रीय मंत्री ने सोमवार 14 अक्टूबर को आयोजित एक इवेंट के दौरान बताया कि BSNL 5G सर्विस को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने देश भर में नेटवर्क अपग्रेड करने के लिए हजारों की संख्यां में मोबाइल टॉवर लगा रही है।

5G सेवा जल्द होगी शुरू

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कंपनी अगले साल जून 2025 तक 5G नेटवर्क लॉन्च कर सकती है। उन्होंने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच I TUWTSA में कहा कि भारत 4G में दुनिया के नक्शेकदम पर चला, 5G में दुनिया के साथ चल रहा है और 6G तकनीक में दुनिया का नेतृत्व करेगा।

टेलीकॉम मिनिस्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि सरकारी कंपनी किसी और के उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेगी।

सिंधिया ने कहा, ”अब हमारे पास एक प्रमुख और एक रेडियो एक्सेस नेटवर्क है, जो पूरी तरह से काम कर रहा है। हमारे पास अगले साल अप्रैल-मई तक एक लाख साइट की योजना है। हमने कल तक 38,300 साइट शुरू कर दी हैं।