पटना /बिहार : 33वे राष्ट्रीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता जो पटना,बिहार में दिनांक 31 मार्च से 03 अप्रैल 2024 तक आयोजित है, उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु झारखंड बालिका टीम का सिलेक्शन ट्रायल सह प्रशिक्षण शिविर दिनांक 28 मार्च 2024 को सुबह 10:00 से देवघर इंदौर स्टेडियम में रखा गया l
चयन प्रक्रिया सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
खिलाड़ी का जन्म तिथि 03.04.2008 के बाद का होना चाहिए, वजन 55 किलो होना चाहिए l कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड से मान्यता प्राप्त जिला संघ के बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। सिलेक्शन ट्रायल के दरमियान खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं दी जाएगी! टीम में चयन होने के उपरांत सारी सुविधा देवघर जिला कबड्डी संघ की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। खिलाड़ियों को अपने साथ AKFI कार्ड, आधार कार्ड, मेट शूज साथ में लेंगे एवं जिनका चयन हो जाएगा, वह खिलाड़ी इधर से ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएंगे! इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए देवघर के आलोक कुमार से संपर्क कर सकते हैं।