विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त कल 13 नवंबर को होनेवाले मतदान के लिए पोलियां पार्टियां आज मंगलवार को सदर प्रखण्ड कार्यालय, परिसर में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से अपने-अपने मतदान सामग्रियों के साथ आवंटित पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गईं। आज कुल 310 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

वहीं 11 नवंबर को 14 पोलिंग पार्टियों को दुर्गम क्षेत्र के बूथों के लिए रवाना किया गया था। 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 60 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 28 क्लस्टर बनाये गये हैं। 52 माईक्रोऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं।

69-बिशुनपुर (अंश) विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 12 क्लस्टर बनाये गये हैं।

मतदान सुबह 7 बजे से

विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत मतदान 13 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। 72-लोहरदगा (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में कुल 324 बूथ हैं जहां के 276 बूथ ऐसे हैं जहां सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं 48 बूथ ऐसे जहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा।

आज डिस्पैच सेंटर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां द्वारा पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित माहौल में त्रुटिरहित निर्वाचन संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही, आपसी समन्वय रखते हुए एक-दूसरे की सुरक्षा, आपात स्थिति में निर्णय लिये जाने, ससमय मतदान कराने की जानकारी दी गई।

आज डिस्पैच सेंटर में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर समेत अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारीगण उपस्थित थे।